सीतामढ़ी, सितम्बर 12 -- बोखड़ा। थाना क्षेत्र की सिंघाचौरी पंचायत के पतनुक्का गांव के वार्ड छह में जविप्र विक्रेता व उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह घर के बंद कमरे में दोनों के शव अलग-अलग मिले। कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें घटना की वजह आर्थिक तंगी बतायी गयी है। मृतकों के नाम सिंघाचौड़ी पंचायत के वार्ड 6 निवासी मनोज कुमार दास (48) और उनकी पत्नी मीणा देवी (44) हैं। दंपती की मौत की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर एएसपी सह पुपरी एसडीपीओ सुनीता कुमारी, पुपरी पुलिस इंस्पेक्टर अजीत श्रीवास्तव, नानपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार व बोखड़ा के अपर थानाध्यक्ष कुमार गौरव सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाया है। बताया गया कि मनोज का शव फंदे से लटक रहा था, जबकि मीणा का शव बिस्तर पर था। पत्नी के...