शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग में तेरहवें दिन आर्ट-11 और एसडीएस-11 की टीमें आमने-सामने रहीं। मुकाबले में दोनों टीमों के शानदार खेल से मैदान पर मौजूद दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। आर्ट-11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 16 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज डॉ. प्रमोद यादव ने 29 गेंदों में 5 छक्कों व 7 चौकों की मदद से 73 रन बनाकर मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया। जवाब में उतरी एसडीएस-11 की टीम ने बेहतर शुरुआत की, लेकिन 16 ओवर में 5 विकेट पर 140 रन ही बना सकी। इस तरह मैच 68 रनों से आर्ट-11 के नाम रहा। डॉ. प्रमोद यादव को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच की रोचक कमेंट्री डॉ. आलोक कुमार सिंह और डॉ. अंकित अवस्थी ने की। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सचि...