लखीमपुरखीरी, मई 30 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय घरथनियां में शैक्षिक नवाचारों की अनूठी पहल के तहत छात्र-छात्राओं को व्यावहारिक शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों में शामिल किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की अनुदेशिका नीलम देवी और अनुदेशक कुलदीप सिंह ने बच्चों को रचनात्मक और उपयोगी ज्ञान प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान अनुदेशिका नीलम देवी ने छात्राओं को किचन एप्रन बनाने की विधि सिखाई। उन्होंने बच्चों को कपड़े के चयन से लेकर एप्रन के आकार, डिजाइन और सिलाई की सभी प्रक्रियाओं को विस्तारपूर्वक बताया। अनुदेशक कुलदीप सिंह ने बच्चों को आर्ट थेरेपी की अवधारणा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि चित्रकला केवल कला नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने का एक सशक्त माध्यम भी है। कुलदीप सिंह ने कहा कि आर्ट थेरेपी तनाव कम करने, मूड बेहतर ब...