बस्ती, नवम्बर 16 -- बस्ती। मेडिकल कॉलेज बस्ती में आर्ट ऑफ लिविंग कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ। कार्यशाला में छात्र एवं छात्राओं को आर्ट ऑफ लिविंग वर्क शॉप में अपने मन को कैसे शांत रखें, आत्मविश्वास कैसे बढ़ाया जाए, एकाग्रता की कैसे वृद्धि हो, शारिरिक, मानसिक और भावनात्मक विषयों पर विस्तार से बताया गया। सेवानिवृति नौसेना अफसर डॉ़ रुचि दहिया ने एमबीबीएस छात्रों को तनाव, भावनात्मक संतुलन और नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए योग, प्राणायाम और ध्यान की व्यावहारिक विधा से जुड़े विभिन्न गतिविधि के माध्यम से अवगत कराया। इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ़ कल्पना मिश्रा, डॉ़ राजेश पांडेय सहित अन्य एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...