पूर्णिया, मई 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आर्ट ऑफ गिविंग दिवस पर भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय और पूर्णिया उच्च विद्यालय रामबाग में कार्यक्रम आयोजित किया गया। भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षक नवीन कुमार ने कहा कि प्रख्यात शिक्षाविद डॉ अच्युत सामंत द्वारा स्थापित आर्ट ऑफ गिविंग यानी देने की कला,एक वैश्विक आंदोलन है जो शांति,सुख और परोपकार की भावना को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में सेवा और परोपकार की भावना को जागृत कर एक सकारात्मक और सहिष्णु समाज के निर्माण में जन भागीदारी को सुनिश्चित करना है। प्रधानाचार्य रामदेव दास ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज में सौहार्द,सहयोग और करुणा को बढ़ावा मिलता है। आर्ट ऑफ गिविंग के जिला कॉर्डिनेटर ए के बोस ने कह...