सहरसा, मई 21 -- सहरसा। आर्ट ऑफ गिविंग का स्थापना दिवस मनाया गया। जिला कोऑर्डिनेटर रोशन सिंह धोनी ने बताया आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक डॉ अच्युत सामंत द्वारा 2013 में इसकी स्थापना कि गई थी । लगभग 12 वर्षों में आर्ट ऑफ गिविंग भारत के विभिन्न राज्यों के 350 जिलों में सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही है। इस वर्ष के स्थापना दिवस पर आर्ट ऑफ गिविंग का थीम अच्छे पड़ोसी है। स्थापना दिवस पर सहरसा स्टेडियम सहरसा में क्रिकेट के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से दोस्ती एवं अच्छे व्यवहार के संकल्प का लिया। अगले एक वर्ष तक अच्छे दोस्त, अच्छे पड़ोसी बनाने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर कोच कुणाल चौधरी, राहुल सिंह ,दिलीप पोद्दार , सुधांशु कुमार, ईशान कुमार, सौरभ कुमार ,कपिल देव, अंकित यादव ,ओम कुमार, सचिन कुमार, प्रियांशु कुमार, रोशन सिंह धोनी ,मनोज यादव जयंत सिंह, र...