बदायूं, मई 15 -- नगर के आर्टिस्ट और ललित आर्ट्स के नाम से प्रसिद्ध युवराज सिंह भदौरिया मंगलवार दोपहर से अचानक गायब हो गए हैं। परिजनों ने रिश्तेदारों से लेकर आस-पास के क्षेत्र में उनकी खोज की, लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चल पाया। परिजनों ने इस मामले की शिकायत कोतवाली में दी है। पुलिस चौकी के पीछे वाली गली के के रहने वाले युवराज सिंह भदौरिया के परिवार के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी गई है। इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने युवराज सिंह भदौरिया की तलाश शुरू कर दी है और उनकी खोजबीन में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...