जमशेदपुर, फरवरी 16 -- जमशेदपुर। उद्योग और कारोबार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग के मसले पर शनिवार को सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में परिचर्चा का आयोजन किया गया। चैंबर के महासचिव मानव केडिया की अध्यक्षता में हुई परिचर्चा में आईबीएम के एआई विशेषज्ञ आदित्य परिहार ने बताया कि अगर एआई का उपयोग किया जाय तो उद्योग के संचालन के साथ कारोबार का विकास आसान हो जाएगा।चैंबर प्रतिनिधियों ने एआई की उपयोगिता पर जिज्ञासा जताई। आदित्य परिहार ने बताया कि कारखानों की उत्पादन प्रक्रिया में मशीनों की कार्यक्षमता का एआई के जरिए आकलन करना आसान है। यदि इनवॉइस आता है तो उसके निष्पादन में मानव बल की जरूरत नहीं होगी। यदि कारखाना में उत्पादन कार्य अथवा किसी और वजह से सामान की खरीद करनी है तो एआई के जरिए वेंडर को संदेश भेजा जा सकता है। ...