गाजीपुर, फरवरी 5 -- गाजीपुर। वाराणसी जोन की 12वीं अंतर जनपदीय उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक आर्चरी प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को पुलिस लाइन में हो गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रतिस्पर्धा करने की शपथ दिलाई और उनसे व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में पूर्वांचल के छह जनपदों गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, चंदौली और बलिया से पुलिस खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम में एसपी स्वयं निशाना लगाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर सुधाकर पांडेय, प्रतिसार निरीक्षक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...