रांची, नवम्बर 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। युवा नेता ओम शंकर गुप्ता ने शनिवार को रांची के आर्चबिशप विंसेंट आईंद से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने मानवता की सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बताया कि सेवा कार्य का उद्देश्य सभी धर्म व समाज के लोगों के बीच सौहार्द कायम रखने व एक-दूसरे से जोड़े रखना है। इसके साथ ही उन्होंने आर्चबिशप से सामाजिक कार्य में अपेक्षित सहयोग की कामना की। आर्चबिशप ने युवा नेता के सकारात्मक प्रयास की सराहना की और उन्हें समाज हित में निरंतर कार्य करते रहने का आशीर्वाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...