देवरिया, दिसम्बर 29 -- महदहा, हिन्दुस्तान संवाद। आर्केस्ट्रा कार्यक्रम तमंचा व चाकू लहराने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार देर शाम ग्राम हिछौरा लाला निवासी कृष्णा कुमार पुत्र राजेश प्रसाद के पास से एक अवैध चाकू बरामद किया गया, जबकि ग्राम ठेंगुवल ग्यास निवासी हीरालाल उर्फ किशन पुत्र फेकू प्रसाद के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां एक युवक को जमानत मिल गई है, जबकि दूसरे को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...