अयोध्या, मार्च 5 -- अयोध्या संवाददाता। कैंट थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में आयोजित आर्केस्ट्रा के दौरान विवाद हो गया। विवाद के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल और इलाज कराया है। बताया गया कि सोमवार को मध्य रात्रि आर्केस्ट्रा के स्टेज पर चढ़ने को लेकर विवाद हुआ और फिर मारपीट होने लगी। एक पक्ष से सुमन पुत्री प्रह्लाद ने गांव के ही संजय प्रधान, उनकी पुत्री मंजू व सेजल, पत्नी मालती, किशन, इनके बेटे कल्लू और मुकेश पुत्र महेश के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट की शिकायत दी है। पुलिस ने मारपीट के इस मामले में लीलावती (45) पत्नी हरिप्रसाद, इनकी पुत्री संध्या (24),सगे भाई विशाल,अभिषेक व अवनीश तथा मालती पत्नी संजय कुमार, शुभम उर्फ़ संजू पुत्र संजय कुमार का मेडिकल कराया है। प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह का कहना है कि जाँच-पड़ताल कर...