काशीपुर, अप्रैल 26 -- वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने किया 70.54 लाख गबन आरोप फाइनेंस कंपनी के जोनल हेड ने एस्एसपी को दी तहरीर 171 महिलाओं को बांट दिया फर्जी तरीके से ऋण एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा किया गया दर्ज 78.87 लाख में से 8.29 लाख रुपये जमा किए काशीपुर संवाददाता। फाइनेंस कंपनी के जोनल हेड ने वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पर 70.54 लाख रुपये गबन का आरोप लगाया है। उन्होंने कंपनी के चार अन्य कर्मियों पर भी गबन में शामिल होने की आशंक जताई। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने वरिष्ठ शाखा प्रबंधक समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यूपी के गांव नरायना हरगढ़ जिला मिर्जापुर निवासी अनिल कुमार सिंह पुत्र हरी प्रताप सिंह ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि वह सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमेटेड के जोनल कार्यालय मुरादाबाद में जोनल हेड है। इसकी एक शाखा ...