संभल, जून 19 -- शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर 2024 को भड़की हिंसा के मामले में जांच कर रही एसआईटी ने बुधवार को बड़ा कदम उठाते हुए सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क समेत 23 आरोपियों के खिलाफ करीब 1100 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट चंदौसी स्थित एसीजेएम एमपी-एमएलए कोर्ट में प्रस्तुत की गई, जिसमें हिंसा की साजिश, उसकी तैयारी, हथियारों की बरामदगी और प्रत्यक्ष गवाहों के बयान दर्ज हैं। आपराधिक षणयंत्र, सरकारी काम में बाधा, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान, पुलिस पर हमला, हिंसा भड़काने और जानमाल के नुकसान का आरोप लगाया था। एसआईटी ने इस केस की विवेचना के दौरान पुलिस अधिकारियों, प्रशासनिक अफसरों, अधिवक्ताओं और आम नागरिकों सहित कुल 14 लोगों के बयान दर्ज किए। चार्जशीट दाखिल होने के बाद अगला चरण न्यायालय द्वारा प्...