कटिहार, मई 14 -- कटिहार। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष राजेश रंजन मिश्रा, लीगल सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष व निगम पार्षद निक्कू सिंह, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव व कांग्रेस नेता चंद्र भूषण सिंह और प्रीतम चक्रवर्ती की मौजूदगी में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने बीते दिनों कटिहार कांग्रेस सांसद व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव पर लगाए गए आरोप का खंडन किया। नगर अध्यक्ष राजेश रंजन मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस भेदभाव नहीं करती है। जो भी आरोप सांसद व जिला अध्यक्ष पर लगाए गए हैं सभी बुनियाद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...