हाजीपुर, अगस्त 1 -- राजापाकर, संवाद सूत्र ट्यूशन पढाने के क्रम में किशोरी छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में बच्ची के परिजनों ने थाने में आवेदन दिया। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक रवि कुमार को जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के राजापाकर बेरुआ टोला निवासी मंगलवार हाट के समीप स्थित एक निजी विद्यालय के शिक्षक रवि कुमार को पुलिस ने छात्रा से छेड़खानी के आरोप गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराया और धारा 164 के तहत कोर्ट में बयान भी कराया। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पॉक्सों एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में थाने में केस दर्ज किया गया है। मालूम हो कि आरोपी शिक्षक ने होम ट्यूशन पढ़ाने के दौरान 08 वर्ष की छात्रा के साथ छेड़खानी की थी। घटना से आक्रोशित परिजनों ने निजी विद्यालय में पहुंचकर हंगाम...