सीतामढ़ी, अक्टूबर 13 -- परिहार। प्रखंड के विकास कार्य के नाम पर सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी कर राशि गबन करने की फरार आरोपित प्रखंड प्रमुख अर्चना कुमारी पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने उसके घर इश्तेहार चिपकाया है। थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी अभियुक्त वर्तमान प्रमुख बेला थाना क्षेत्र के मुजौलिया गांव निवासी अर्चना कुमारी के घर इश्तिहार चिपकाया। 24 फरवरी को डीएम के निर्देश पर बीडीओ आलोक कुमार ने प्रमुख अर्चना कुमारी समेत आठ लोगों के विरुद्ध गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तबसे प्रमुख फरार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...