देवघर, दिसम्बर 2 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर के बैद्यनाथपुर के पास एक मोहल्ले में शनिवार आधी रात एक युवक चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया था। मामले की जानकारी लड़की के परिवारवाले को होने पर वह छत से कूदकर फरार हो गया था। घटना के बाद लड़की के परिजन नगर थाना पहुंचकर युवक के विरुद्ध थाना में शिकायत की। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की पहचान कर रिखिया थाना की मदद से उसे हिरासत में ले लिया। फिलहाल नगर थाना में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की जानकारी लड़की के परिवारवाले को देने के बाद लड़की को लेकर उसके माता-पिता, भाई के अलावे अन्य थाना पहुंचे। दोनों पक्ष से पुलिस ने पूछताछ की। उसी दौरान दोनों पक्ष के लोग कुछ देर के लिए आपस में उलझ गए। मौके पर मौजूद आरोपी के पंचायत के मुखिया ने मामले के बारे में दोनों पक्ष से बातचीत कर...