श्रावस्ती, जनवरी 28 -- श्रावस्ती। अवैध शराब मामले में न्यायालय ने आरोपी को दोषी जेल में बिताई अवधि के कारावास की सजा सुनाई। साथ ही अर्थदंड से दंडित किया। सोनवा थाना क्षेत्र के बरदेहरा निवासी अनन्तराम पुत्र सियाराम को पुलिस ने 2018 में पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की गई थी। पुलिस के आरोप पत्र प्रस्तुत करने के बाद न्यायलाय में मामले की सुनवाई हो रही थी। न्यायालय ने सोमवार को सजा सुनाते हुए आरोपी पर 500 रुपये का अर्थदंड लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...