फरीदाबाद, नवम्बर 11 -- फरीदाबाद। दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध आरोपी डॉक्टर उमर और आतंकी तंत्र मॉड्यूल मामले के आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल अहमद गनी को लेकर लोग खूब चर्चा कर रहे हैं। उनकी वारदात की तो घोर निंदा कर ही रहे हैं, लेकिन साथ ही उनकी काबलियत की चर्चा भी खूब हो रही है। लोगों का कहना है कि डॉक्टर उमर अच्छे सर्जन थे, मरीज उनसे ऑपरेशन करवाना पसंद करते थे। उसी प्रकार डॉक्टर मुजम्मिल अच्छे फिजिशियन बताए जा रहे हैं। लोगों के प्रति दोनों का व्यवहार काफी अच्छा रहता था। डॉक्टर मुजम्मिल की ड्यूटी आपातकाल में रहती थी। विशेष बात यह है कि डॉक्टर मुजम्मिल अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में बतौर फिजिशियन तैनात थे, इसकी पुष्टि फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में की थी, लेकिन डॉक्टर उमर को लेकर उपरोक्त चर्चा है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक स्थानी...