बांदा, दिसम्बर 11 -- बांदा। संवाददाता ग्राम भुसासी निवासी अहमद बख्श ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बदौसा थाने की पुलिस पर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही न करने के आरोप लगाए हैं ।बताया कि 4 दिसम्बर को मेरे छोटे भाई उस्मान बख्श को गांव के दो भाइयों ने दरवाजे पर आकर गालियां दीं। लाठियों से मारकर घायल कर दिया जिसका मुकदमा थाने में दर्ज करा दिया गया है । प्रार्थी के भाई की हालत गंभीर है। आरोपी जानमाल की धमकी दे रहे हैं। कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...