फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- आरोपी डॉक्टर की सहयोगी महिला कार समेत फरार -आरोपी महिला ने ग्रेटर फरीदाबाद में लिया हुआ था फ्लैट फरीदाबाद। केशव भारद्वाज जम्मू कश्मीर पुलिस को धौज और फतेहपुर तगा से आरोपी डॉक्टर मुज्जामिल की निशानदेही पर बरामद विस्फोटक सामग्री और हथियार मिलने के मामले में आरोपी डॉक्टर की सहयोगी महिला की भी तलाश है। इस मामले में महिला और उसके साथ कार सहित गायब हो गए हैं। इस कार का नंबर फरीदाबाद अथोरिटी में पंजीकृत है। सूत्रों का कहना है कि आरोपी डॉक्टर की सहयोगी महिला का फ्लैट ग्रेटर फरीदाबाद की सोसाइटी में है। इस सोसाइटी में फ्लैट को महिला ने खेड़ी कलां गांव निवासी युवक को किराए पर दिया हुआ है। पुलिस ने फ्लैट पर जाकर युवक से जानकारी जुटाई थी। वहां रह रहे युवक ने बताया था कि वह खेड़ी कलां का रहने वाला है और किसी महिला से फ्लैट किराए ...