लखीसराय, मई 15 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। थाना क्षेत्र अंतर्गत नदियामा गांव में मंगलवार की रात्रि को पुलिस ने छापेमारी कर एक हरिजन एक्ट के फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष मंटू कुमार से जानकारी लेने पर बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के नदियामा गांव निवासी रामरतन सिंह के पुत्र दिलखुश कुमार उर्फ छोटू कुमार है जो पूर्व में भी अपने को डीआईजी के संबंधी बता कर प्रशासन पर धौंस जमाने के आरोप में जेल जा चुका था। जिसे मंगलवार को एसआई मनन कुमार सिंह के द्वारा एससीएसटी एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...