बलिया, मार्च 5 -- सुखपुरा। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को आसन निवासी दुर्गेश गिरी को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ मौजूद लड़की को बरामद कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि कुछ दिनों पहले उसके खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद से ही उसकी खोजबीन की जा रही थी। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई राजेश वर्मा, सिपाही देवेंद्र यादव, आकाश यादव, सपना मिश्रा आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...