पलामू, जनवरी 6 -- मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा टेंपो स्टैंड से 12 दिसंबर को टेंपो चालक से रंगदारी वसूलने मामले में रेड़मा निवासी रोशन तिवारी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि 12 दिसंबर 2025 को चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो गांव निवासी आनंद कुमार यादव द्वारा रोशन तिवारी के विरुद्ध रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज कराया गया था। इसके आलोक में जांचोपरांत मंगलवार को रेड़मा टेंपो स्टैंड से रोशन तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...