कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- कौशाम्बी थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी को तीन माह पहले इटैला निवासी सनी पुत्र रिंकू शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी सनी को इलाके से ही मंगलवार की रात पकड़ लिया। किशोरी को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया है, जबकि किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...