सुल्तानपुर, जुलाई 22 -- कादीपुर, संवाददाता। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से आभूषण एवं नगदी बरामद किया है। मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को बुढ़ाना नहर के पास से गिरफ्तार किया। उसकी पहचान विपिन कुमार उर्फ हॉलैंड पुत्र रामदेव निषाद निवासी दमोदरपुर कोतवाली कादीपुर के रूप में की गई। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से दो सोने की चेन एवं चांदी का एक जोड़ी पायल तथा पांच हजार दो सौ पचास रुपए नगद बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध कादीपुर कोतवाली में मारपीट का एक एवं चोरी के छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...