भागलपुर, नवम्बर 14 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज पुलिस ने एक नेत्रहीन लड़की से दुष्कर्म के आरोपी भवानीपुर थाना क्षेत्र के सिंघियान निवासी कजला कुमार उर्फ नकुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा। लगभग एक महीने पहले लड़की के पिता के द्वारा मीरगंज थाना में मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद मीरगंज पुलिस के द्वारा लगातार आरोपी कि गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी l इसी क्रम में मीरगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी युवक अपने पैतृक घर सिंघियान आया हुआ है। सूचना मिलते ही मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार की रात छापेमारी की और आरोपी कजला कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक ने एक नेत्रहीन युवती की मजबूरी का फायदा उठाते हुए शादी का धोखा देकर तीन महीने तक उसके साथ शारीरिक संबंध ...