मुजफ्फर नगर, जून 29 -- गांव करहेडा में दो सप्ताह पूर्व खेत में पानी चलाने को लेकर फायर करने वाले फरार चल रहे आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना भोपा क्षेत्र के गांव करहेडा निवासी नितिन कुमार ने थाने पर तहरीर देकर बताया था कि गत 14 जून को शाम लगभग 8 बजे वह अपने खेत पर अपनी निजी ट्यूबवैल से खेत पर पानी चला रहा था। गांव का ही विनीत कुमार उसका पानी अपने खेत में काटने को लेकर गाली गलौज करने लगा तथा खेत से आकर अपने घर की छत पर चढकर उसके पुत्र नमन पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली चला दी। जिसके बाद नमन ने कमरे में घुसकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने संगीन धाराओं में आरोपी विनीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी विनीत को करहेडा पुलिया वाले रास्ते से एक अवैध तमं...