कौशाम्बी, अक्टूबर 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। कौशाम्बी थाना के सिंघवल निवासी रामबहादुर सिंह पुत्र राधेश्याम को पुलिस ने दो बार देसी तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा था। वर्ष 1997 में 315 बोर का एक देसी तमंचा व दो कारतूस उसके कब्जे से मिला था, जबकि वर्ष 2008 में 312 बोर का एक देसी तमंचा व तीन कारतूस मिला था। इस मामले में विवेचक ने विवेचना के बाद आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। शुक्रवार को न्यायालय ने आरोप साबित होने पर अभियुक्त राम बहादुर सिंह को छह माह के कैद की सजा सुनाई, साथ ही 3500 रुपये का अर्थदंड लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...