कटिहार, दिसम्बर 27 -- कटिहार, एक संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने नव वर्ष के आगमन को लेकर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के क्रम में बलरामपुर थाना क्षेत्र से तीन, सहायक थाना क्षेत्र के जीआरपी चौक के समीप से पांच लोग और चार आरोपियों को मनिहारी थाना क्षेत्र से शराब पीते हुए पकड़ा गया। उत्पाद निरीक्षक श्रीकांत कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जुर्माना का भुगतान करने के बाद कोर्ट के आदेश पर छोड़ा जा सकता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...