किशनगंज, अक्टूबर 14 -- पोठिया। निज संवाददाता रविवार देर संध्या पोठिया थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अंजय अमन के नेतृत्व में एसआई अखिलेश कुमार, सहित अन्य पुलिस कर्मियों की संयुक्त अभियान में पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने हेतु अग्रिम करवाई में जुटी है। दरअसल रविवार रात को पोठिया पुलिस अभियान के तहत न्यायलय द्वारा निर्गत की गई वारंटी जमालू उर्फ जमालुद्दीन, जलालू उर्फ जलालुद्दीन निवासी बाभन गांव थाना पोठिया। तमीजुद्दीन, निवासी पानबारा, राजु हांसदा निवासी बुधारा, गुहा निवासी माटीगारा तैयबपुर सभी थाना पोठिया गैर जमानतीय वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...