बुलंदशहर, अगस्त 31 -- नेशनल हाइवे-34 पर ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारने वाले आरोपी चालक को अरनिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर दिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि आवेश में आकर उसने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी थी। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। कासगंज जनपद के थाना सोरों क्षेत्र के गांव रफातपुर से रविवार शाम को डबल डेकर ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर करीब 67 श्रद्धालु राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित गोगामेड़ी में जहारवीर बाबा के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। विगत 24 अगस्त की रात को ट्रैक्टर-ट्राली के नेशनल हाईवे पर अरनिया थाना क्षेत्र में गांव घटाल के निकट पहुंचने पर कंटेनर ने उसमें टक्कर मार दी थी। हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 45 लोग घायल हुए थे। जिन्हें कैलाश अस्पताल, जटिया और बुलंदशहर अस्पताल में भर्ती कराया ग...