लखीसराय, फरवरी 10 -- कजरा। कजरा पुलिस ने पुलिस वाहन पर पत्थरबाजी करने एवं पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोपी चंपानगर गांव निवासी सिकंदर यादव एवं भूषण यादव के घर इश्तेहार चिपकाया। मामले के विषय में जानकारी देते हुए कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने कहा कि विगत 18 जनवरी को पुलिस अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिलने पर धड़पकड़ के लिए नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र के चंपानगर गांव पहुंची थी। जहां पर पहले से घात लगाए शराब माफियाओं ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थरबाजी की एवं पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट भी किया। उक्त मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपी सिकंदर यादव एवं भूषण यादव के घर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...