समस्तीपुर, दिसम्बर 12 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के चांदचौर करिहारा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरि एवं इसी पंचायत के माधोडीह गांव निवासी विक्रम गिरि हत्याकांड के आरोपियों के घर पुलिस ने कुर्की का इश्तेहार चिपकाया। गुरुवार को थानाध्यक्ष पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने स्थानीय चौकीदार एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में हत्याकांडों में फरार आरोपी सातनपुर निवासी मो इम्तेयाज, माधोडीह निवासी रितिक कुमार एवं संजीत गिरि के यहां इश्तेहार चिपकाया है। वहीं विक्रम गिरि हत्याकांड में फरार झल्लू राय एवं राजकुमार के घर पर भी पुलिस ने पहुंच कर इश्तेहार चिपकाया। मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि इश्तेहार चिपकाने के बावजूद आरोपियों द्वारा आत्मसमर्पण नहीं किया गया तो शीघ्र ही उनके घरों की कुर्की की जायेगी। मालूम हो कि 25 अगस्त 2025 को माधोडीह गांव में ही बदमाशों ने ...