देवघर, दिसम्बर 15 -- देवघर, प्रतिनिधि। विनोद कुमार मंडल हत्याकांड को पुलिस सख्त रिख अपना रही है। मामले में फरार आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। रविवार को एसपी सौरभ ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया था। कहा था कि हत्याकांड के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। बताया कि कांड के मुख्य आरोपी बिक्की राउत के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज करने के साथ उसकी संपत्ति की भी जांच की जाएगी। यदि जांच में अवैध रूप से अर्जित संपत्ति पाई जाती है तो विधिसम्मत तरीके से जब्त की जाएगी। हत्या में शामिल आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी। गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। अभियान में बिहार पुलिस भी सहयोग कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...