गिरडीह, सितम्बर 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गैर-इरादतन हत्या के एक मामले में आरोपी की तलाश में धनबाद की सरायढ़ेला पुलिस सोमवार दोपहर को नगर थाना पहुंची। नगर थाना पुलिस के सहयोग से सरायढ़ेला थाना से आये पुलिस अधिकारी ने नगर थाना क्षेत्र के करबला रोड निवासी आरोपी की तलाश में छापामारी की। हालांकि आरोपी नहीं मिला। इसके बाद सरायढ़ेला पुलिस वापस लौट गयी। बताया गया कि सरायढ़ेला पुलिस सरायढ़ेला थाना कांड संख्या 233/2020 के आरोपी की तलाश में गिरिडीह आयी हुई थी। आरोपी गिरिडीह का ही रहनेवाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...