नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- संसद सुरक्षा मामला नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। संसद में सुरक्षा चूक के मामले में आरोपी नीलम आजाद की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने 29 अप्रैल की तारीख तय की है। न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद व न्यायमूर्ति हरीश वैद्यनाथ शंकर की पीठ ने कहा कि आजाद की जमानत याचिका के साथ ही उसी दिन आरोपी मनोरंजन डी की याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी। पीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस से पूछा कि क्या धूमपान करने वाली किसी वस्तु को संसद में ले जाना अथवा उसका इस्तेमाल करना गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत आता है क्या। खासतौर पर वह वस्तु घातक ना हो। पीठ ने पुलिस से अगली तारीख पर जवाब मांगा है। यह घटना वर्ष 2001 में संसद में हुए हमले की वर्षगांठ पर वर्ष 2023 में घटित हुई। दो आरोपी सागर शर्मा व मनोरंजन डी कथित तौ...