रामपुर, मई 21 -- भोट थाना क्षेत्र के नगले का मझरा निवासी इस्तेकार ने एक मुकदमा गंज थाने में कराया था। इसमें आरोप लगाया था कि उनकी बहन को दहेज की मांग पूरी न होने पर तेजाब पिला दिया था,जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि केस दर्ज होने के बाद भी गंज पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है।जबकि,आरोपी आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहा है। अब पीड़ित ने एसपी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...