घाटशिला, अप्रैल 7 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा निवासी उद्यान मित्र गुरुचरण हेंब्रम के घर से एक क्विंटल अदरक का बीज बाइक से ले जाते बहरागोड़ा के गुहियापाल के व्यापारी काली पद बेरा को ग्रामीणों ने चार अप्रैल को पकड़ा था। यह बीज किसानों को मुफ्त में देने के लिए उद्यान विभाग द्वारा उद्यान मित्र को दिया गया था। परंतु उसके द्वारा कालाबाजारी की जा रही थी। इस मसले पर रविवार को ग्राम प्रधान ईश्वर टुडू की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक विशेष बैठक हुई। इस बैठक में ग्रामीणों ने इस विषय में विचार विमर्श किया। निर्णय लिया गया कि उद्यान मित्र गुरु चरण हेंब्रम उद्यान विभाग से मिले अदरक के बीज को ग्रामीणों के सामने लाभुक किसानों को बाटेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि अदरक के बीज का उद्यान मित्र द्वारा कालाबाजारी करना गंभीर विषय है। ग्रामीणो...