सिमडेगा, जून 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। बांसजोर ओपी के पहाड़टोली में मीरा तिर्की पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस का अनुसंधन जारी है। घायल मीरा तिर्की के बयान के आधार पर पुलिस जानलेवा हमला करने वाले महिला के पति इरकन बागे की तालाश कर रही है। विदित है कि घटना के बाद से ही इरकन फरार चल रहा है। वहीं घायल महिला का इलाज राउरकेला स्थित अस्पताल में चल रहा है। उल्लेखनीय है कि बुधवार की सुबह पुलिस ने पहाड़टोली गांव के सड़क में महिला मीरा तिर्की को घायलावस्था में बरामद किया था। घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...