धनबाद, मई 25 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। रणधीर वर्मा चौक पर शनिवार को सर्व हिन्दू समुदाय के बैनर तले धरना दिया गया। साथ ही आरोपी आरिफ खान की गिरफ्तारी की प्रशासन से मांग की गई। चेतावनी दी गई कि आरिफ की गिरफ्तारी नहीं होती है तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। विश्व हिन्दू परिषद् सहित विभिन्न संगठन व समाज के लोग धरने में शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि बीते दिनों घटी घटना लव जिहाद है। पीड़िता के चाचा ने कहा कि बारामुड़ी की रहने वाली लड़की को आरिफ ने धोखे से प्रेम जाल में फंसाया। आरोपी मुनीडीह का रहने वाला है और पहले से तीन बच्चों का बाप है। किसी कंपनी में काम करने की बात कही थी, लेकिन उसके पास कंपनी में काम करने की कोई पहचान नहीं है। महिला समाज की अध्यक्ष रीना साहू ने घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लव जिहाद जैसे मामले में माता-पिता को...