सहारनपुर, जुलाई 26 -- देवबंद गांव रणखंडी निवासी निवासी लक्ष्मी शंकर की बीती आठ जुलाई को उपचार के दौरान संदिग्ध जहरीले पद्धार्थ के सेवन से उपचार के दौरान मेरठ में मौत हो गई थी। मृतक के भाई विष्णु ने गांव के पिता-पुत्र समेत तीन लोगों के नामजद करते हुए दो अज्ञात के खिलाफ शराब में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी थी। आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। विष्णु ने बताया कि बीती चार जुलाई को उसका भाई लक्ष्मी शंकर को गांव में ही रहने वाले रिश्तेदार पिता-पुत्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर शराब में जहर मिनाकर पिला दिया था। जिसकी हालत खराब होने पर उसे उपचार के लिए देवबंद के रेलवे रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में उसका उपचार कराया। जहां से हालत बिगड़ने पर उसे स...