प्रयागराज, अप्रैल 24 -- झलवा निवासी सिद्धार्थ सोनकर अपने छोटे भाई रिंशू के साथ चौक गया था। वहां से लौटते समय जब खुल्दाबाद पहुंचा तो सड़क पर पैदल चल रहे कुछ युवकों को बगल हटने के लिए कहा तो उसने पहले गाली गलौज की और उसके बाद कहासुनी करते हुए मारपीट करने लगे। देखते ही देखते दर्जनों यवुक पहुंच गए और बाइक सवार युवक सिद्धार्थ और उसके छोटे भाई रिंशू को जमकर पीटा। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ खुल्दाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...