पूर्णिया, जुलाई 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मरंगा थाना के कुसुम कुमारी हत्याकांड में पुलिस की सुस्त चाल से उसके मायके वाले परेशान हैं। न्याय के लिए मृतका के मायके वाले दर-दर भटकने को मजबूर हैं। परन्तु मरंगा थाना की पुलिस आरोपियों को ढूंढ निकालना तो दूर उस कमरे का ताला खुलवा पाने में भी लाचार नजर आ रही है, जहां से पांच दिन पहले महिला का शव बरामद किया गया था। मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने कहा कि जब तक वरीय अधिकारी का आदेश प्राप्त नहीं हो जाता है, तब तक उस कमरे को खोलकर घटनास्थल नोट करना असंभव है। बता दें कि मरंगा थाना के मरंगा पश्चिमी टोले में एक जुलाई को कुसुम कुमारी की संदिग्ध अवस्था में मौत उसके ससुराल में हो गई थी। मृतका के सहरसा जिले के पतरघट निवासी पिता धनंजय कुमार यादव ने मरंगाा थाना में महिला के पति सूरज यादव समेत सूर...