नोएडा, अगस्त 29 -- निक्की को न्याय मिले पुलिस कमिश्नर से मिले परिजन ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सिरसा गांव में दहेज के लिए विवाहिता निक्की की जलाकर हत्या करने के मामले में परिजन शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मिले। परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। पुलिस कमिश्नर ने प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई और सजा दिलाने का भरोसा दिया। सिरसा गांव में 21 अगस्त की शाम निक्की की दहेज के लिए जलाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में निक्की की बहन कंचन ने आरोपी पति विपिन समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। निक्की के पिता भिखारी सिंह परिवार के अन्य लोगों के साथ शुक्रवार को सूरजपुर स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे। परिजनों ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुल...