हजारीबाग, जून 19 -- इचाक, प्रतिनिधि। जमीन हड़पने के नियत से हरे भरे फलदार पौधों को काटकर नुकसान पहुंचाने के पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिनके खिलाफ इचाक थाना में नामजद मामला दर्ज की गई है। उनमें झगरा गांव के प्रकाश कुमार मेहता, गोलू कुमार, जगदीश महतो, सरवा देवी और सबिता देवी का नाम शामिल है। जिसके विरुद्ध झगरा गांव के बद्री मेहता ने निजी जमीन पर लगे फलदार एवं कीमती हरे-भरे पौधों को काटकर नुकसान पहुंचाने तथा जमीन हड़पने का आरोप लगाया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...