बगहा, जुलाई 23 -- नरकटियागंज। शिकारपुर थाना के राजपुर गांव में घटी चाकूबाजी की घटना में एफआईआर दर्ज की गयी है। मामले में मृत्युंजय मश्रि ने गांव के ही अखिलेश राम, शुभम राम,मेराज अंसारी, नेसार अंसारी ;व भोला अंसारी को आरोपित किया है। आरोप है कि बीते 17 जुलाई की देर शाम उनका पुत्र मुरारी मश्रि नरकटियागंज से टेम्पू चलाकर घर जा रहा था। गांव के गढ़ी माई स्थान के समीप दो बाइक पर सवार लोगो ने टेम्पू को रोक दिया और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपितों ने गले का चेन व पॉकेट से आठ हजार रुपये भी निकाल लिए।आरोपितों ने जान से मारने की नीयत से चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।घटना में उसका पुत्र मुरारी खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...