औरंगाबाद, अगस्त 1 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के देवकुंड थाने से कुछ आरोपियों के फरार होने की अफवाह स्थानीय स्तर पर फैल गई, लेकिन पुलिस ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने स्पष्ट किया कि चोरी के एक मामले में कुछ नाबालिगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद उन्हें नियमानुसार रिहा कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि कोई भी आरोपी थाने से फरार नहीं हुआ है। यह महज अफवाह है। प्रशासनिक स्तर पर भी इस तरह की किसी घटना की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बिना पुष्टि वाली खबरों पर विश्वास न करें और शांति बनाए रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...