भागलपुर, अप्रैल 17 -- भागलपुर। पीरपैंती थाना में 8 साल पूर्व दर्ज पुलिस पर हमला के मामले में गिरफ्तार जेल भेजे गये आरोपित मो एजाज की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी। इधर सबौर थाना में कुछ दिन पहले ही चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार आरोपित मो राहुल, मो राजू और मो जियाउल सहित सबौर थाना में 2023 में दर्ज चोरी कांड के गिरफ्तार आरोपित टुनटुन ठाकुर और राजेश ठाकुर की ओर से भी जमानत याचिका दाखिल की गयी थी। जिस पर बुधवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उक्त सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...